Next Story
Newszop

Jokes: 80 साल के बूढ़े की शादी 18 साल की लड़की से हो गई। लड़की से किसी ने पूछा- इस बूढ़े में ऐसा क्या देख लिया जो शादी कर ली? पढ़ें आगे...

Send Push

Joke 1:

पत्नी पायलट थी और पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर…..

पायलट पत्नी- हेलो, कंट्रोल टावर।यह फ्लाइट 367 है…. यहां कुछ प्रॉब्लम है…!

कंट्रोल टावर पर पति- आपकी आवाज़ ठीक नहीं आ रही है…

दोबारा बताइये क्या प्रॉब्लम है….? बोलिये…!

पत्नी- कुछ नहीं जाने दो, तुम्हें मेरी आवाज आती कब है….?

पति- प्लीज…. प्रॉब्लम बतायें….!

पत्नी- नहीं, अब तो रहने ही दो…!

पति- प्लीज बताइये…!

पत्नी- कुछ नहीं, मैं ठीक हूँ… तुम रहने दो…!

पति- अरे बोलिये क्या प्रॉब्लम है…?

पत्नी- तुम्हें मेरे प्रॉब्लम से क्या मतलब…?

पति- बेवकूफ औरत 200 पैसेंजर भी है उसमें..!

पत्नी- हाँ! मेरी तो कोई परवाह है नहीं…

उन 200 की परवाह है बस… मुझे नहीं करनी बात…!!

Joke 2:

आदमी हवाई जहाज से उतरा तो दरवाजे पर खड़ी एयर होस्टेस बोली..

“उम्मीद है फ्लाइट में आपको घर जैसा माहौल मिला होगा..!”


आदमी बोला- जी बिल्कुल नहीं, घर में तो मेरी कोई सुनता ही नहीं,


लेकिन यहां तो एक बटन दबाते ही चार-चार आ जाती हैं..!!

image

Joke 3:

दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है..?

जवाब- घरवाली..!

कैसे..?

जवाब- हफ्ते में 3-4 बार मनाना ही पड़ता है..!

Joke 4:

एक आदमी शराब पीकर बस में चढ़ा और सीट पर बैठ गया..

उसकी पास वाली सीट पर ही साधू बाबा बैठे थे..!

उस आदमी को शराब के नशे में देखकर

साधू बाबा बोले- “बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो”

आदमी- ओये ड्राईवर गाड़ी रोक मैं गलत बस में चढ़ गया हूं..!

मुझे तो कहीं और जाना है.!!

image

Joke 5:

80 साल के बूढ़े की शादी 18 साल की लड़की से हो गई। 

लड़की से किसी ने पूछा- इस बूढ़े में ऐसा क्या देख लिया जो शादी कर ली?

लड़की- एक तो इनकी इनकम 

दूसरा इनके दिन कम। 

Loving Newspoint? Download the app now